चंडीगढ़ 29 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने पार्टी की वित्तीय स्थिति की देखरेख के लिए पार्टी की अति महत्वपूर्ण कमेटी, वित्त कमेटी का गठन कर घोषणा की है।
कमेटी में वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक जिंदल को संयोजक बनाया गया है । उनके साथ नरेश कुमार स्टील फर्नीचर असोसिएशन वाले, विनय कुमार जैन मार्बल मार्किट वाले , विनोद कुमार सब्जी मंडी वाले, अशोक गोयल उद्योगपति, चार्टर्ड अकाउंटेंट विजय बंसल, प्रख्यात व्यवसायी बॉबी गर्ग, सुशील गुप्ता ग्रेन मार्केट, लीलाधर स्वामी रामदरबार, व अशोक बंसल फर्नीचर मार्केट इस कमेटी के सदस्य बनाये गए है। जबकि पार्टी के खजांची राजकिशोर व सह खजांची अमित जिंदल कमेटी के पदेन सदस्य होंगे ।
इस अवसर पर अरुण सूद ने कहा कि वित्त कमेटी बहुत ही महत्वपूर्ण कमेटी होती है तथा इसमें शामिल सभी कार्यकर्ता बहुत वरिष्ठ है उनके अनुभव का पार्टी को लाभ होगा।