पंजाब सरकार ने नेशनल व इंटरनेशन खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम खोलने की दी हिदायत
चंडीगढ़, 16 जून। कोरोना के घटते मामलों के साथ ही पंजाब के स्टेडियमों में लौटेगी रौनक..। इस सिलसिले में पंजाब सरकार ने नेशनल व इंटरनेशनल खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम खोलने की हिदायत खेल विभाग को दे दी है।
पंजाब के खेल, युवा सेवाएं और प्रवासी भारतीय मामलों संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के घट रहे मामलों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है ताकि खिलाड़ी टूर्नामेंटों के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर सकें।
सोढी ने बताया कि फैसला लिया गया है कि जो पुरुष और महिला खिलाड़ी नेशनल व इंटरनेशनल स्तर के टूर्नामेंटों में भाग लेना चाहते हैं, उनको तैयारी करने के लिए राज्य के स्टेडियमों में अभ्यास करने की छूट दी जाएगी। साथ ही उन्होंने ये भी जोड़ा कि इस छूट के बावजूद खिलाड़ियों व कोच आदि को कोविड-19 की रोकथाम के लिए तयशुदा गाइडलाइंस माननी होंगी। उन्होंने बताया इस बाबत सभी ज़िला खेल अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को टूर्नामेंटों के लिए तैयार रखने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही जिससे खिलाड़ी राज्य और देश का नाम रौशन कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। इस दिशा में कुछ कदम भी उठाए गए हैं।