चंडीगढ़, 27 जुलाई। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने आज शिक्षा विभाग में नए नियुक्त हुए 42 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटे।
एक संक्षिप्त प्रोग्राम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विभाग में इन मुलाजिमों की नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर विभिन्न पदों पर की गई है जिसमें एक महिला साइंस टीचर, एक सोशल साइंस वुमन टीचर, एक ई.टी.टी., 10 क्लर्क, 3 एस.एल.ए., 18 सेवक, 4 चौकीदार और 3 स्वीपर शामिल हैं।
सिंगला ने कहा कि हालांकि मृतक कर्मचारियों के नुकसान की कभी भी भरपाई नहीं की जा सकती परन्तु उनके पारिवारिक सदस्यों को रेगुलर नियुक्तियां देकर सरकार ने आश्रितों को रोज़ी-रोटी के सम्मानजनक साधन मुहैया कराने के अपने वादे को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि नये भर्ती हुए ये कर्मचारी अपनी कड़ी मेहनत और काम के प्रति इमानदारी के साथ सरकार की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्य में स्कूल शिक्षा के मानक को सुधारने के लिए कई सुधार और नीतियाँ लागू की हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के निरंतर यत्नों स्वरूप पंजाब देशभर में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अगुआ बन गया है और कई अन्य राज्यों ने भी पंजाब सरकार की नीतियों को अपनाना शुरू कर दिया है।