• कोरोना संकट के समय लोगों की मदद के लिये प्रदेश भर में टीम दीपेन्द्र सक्रिय
चंडीगढ़, 21 अप्रैल। राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा में तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी अपनी टीम के साथ सक्रिय होकर लगातार लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं। दीपेन्द्र हुड्डा स्वयं इस काम की मानीटरिंग कर रहे हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में सरकार का रवैया बेहद घातक है। सरकार को समझना चाहिए कि आंकड़े छिपाने से ना हकीकत बदलेगी, ना कोरोना कम होगा और ना ही परिजनों को खोने वालों का दर्द। आज अस्पतालो मे बेड्स की संख्या, ऑक्सीजन की सप्लाई व टेस्टिंग बढ़ाने की जरुरत है। लेकिन हकीकत ये है कि सरकार क्षमता से भी आधी टेस्टिंग कर रही है।
उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि वैक्सीन की डोज बर्बाद करने के मामले में 9.74% के साथ हरियाणा देश में नम्बर 2 पर है। हरियाणा सरकार अब तक लगभग ढाई लाख टीके बर्बाद कर चुकी है। उन्होंने सीधा सवाल किया कि बची हुई वैक्सीन डोज का उपयोग कैसे और किन पर करना है ये सरकार की प्लानिंग का हिस्सा क्यों नहीं है?
सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों का ब्लड प्लाज्मा किसी अन्य मरीज को जीवनदान दे सकता है। दिल्ली प्लाज़्मा बैंक के अनुसार प्लाज़्मा की काफी कमी है। उन्होंने कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से अपील करी कि वे प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए आगे आएँ, टीम दीपेन्द्र के सदस्य आवश्यकता अनुसार समन्वय और परिवहन में सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने खुद ट्वीट कर जिलेवार अपनी टीम के सदस्यों के नाम, मोबाइल नंबर जारी किये और लोगों से अपील की है कि जिले के हिसाब से किसी भी साथी से संपर्क कर मदद ली जा सकती है।
सांसद दीपेन्द्र ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वाय़रस के तीव्र गति से फैलाव के मद्देनज़र ये समय बेहद महत्वपूर्ण है। हम सभी को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना है।