चंडीगढ़ सिविल सचिवालय से मॉनिटरिंग करेगा कंट्रोल रूम
चंडीगढ़, 27 अप्रैल। ऑक्सीजन को पूरे प्रदेश में मचे हाहाकार के बीच अब चंडीगढ़ के सिविल सचिवालय में ऑक्सीजन कंट्रोल रूम खोल दिया गया है। यह कवायद इस लिए की गई है ताकि पूरे प्रदेश में केंद्र से आवंटित ऑक्सीजन के समान वितरण को यकीनी बनाने और मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त और निर्बाध सप्लाई की निगरानी की जा सके। इस कंट्रोल रूम का नंबर 0172-2740833 है।
उल्लेखनीय है कि तमाम सरकारी दावों के बावजूद प्रदेशभर से ऑक्सीजन की किल्लत होने की सूचनाएं सुर्खियां बनी हुई हैं। इधर, राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दावा किया है कि मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है और मेडिकल उपयोग के लिए औद्योगिक ऑक्सीजन को परिवर्तित किया जा रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि कंट्रोल रूम को विनिर्माण प्लांटों से जिलों में ऑक्सीजन टैंकरों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने सहित कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।इनमें यह भी है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दैनिक आवंटन के बारे में हर एक जिले को सूचित किया जाए। इसके अतिरिक्त हर एक जिले को अपनी वितरण योजना जारी करना और एक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली संचालित करना शामिल है। इसके अलावा, उपायुक्तों की अचानक डिमांड को पूरा करने, ऑक्सीजन निर्माण संयंत्रों का मानचित्रण और औद्योगिक ऑक्सीजन से मेडिकल उपयोग के लिए उनके स्थान्तरण की निगरानी करना, ऑक्सीजन वॉर रूम (व्हाट्सएप ग्रुप) पर संदेशों की निगरानी के लिए जिसमें उपायुक्त, एचओडी और प्रशासनिक सचिव शामिल हैं और समय पर कार्रवाई शुरू करने जैसे कार्य शामिल हैं।