चंडीगढ़ 14 जून। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को यहां अर्बन लोकल बॉडीज का पोर्टल लॉंच किया। इस मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे। छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष पी. राघवेंद्र राव व नगर निगम आयुक्त भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
हरियाणा सरकार ने स्थानीय निकायों को मजबूत करने के लिए अंतर-जिला परिषद (आईडीसी) का गठन किया है। इस दिशा में वित्त विभाग ने संबंधित विभागों के साथ सलाह-मशविरे के साथ पूर्व योजना पूर्ण योजना के सिद्धांत पर स्थानीय निकाय विकास निधि पोर्टल को विकसित किया गया है।
इस तरह काम करेगा पोर्टल
बैठक में यह बताया गया कि यह पोर्टल वित्त विभाग के माध्यम से विकास व पंचायत विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग व संबंधित स्थानीय निकायों के तालमेल के साथ पारदर्शी तरीके से स्थानीय निकायों की जरूरतों के मुताबिक धनराशि के हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करेगा।
बैठक में ये भी बताया गया कि पोर्टल विकास गतिविधियों के लिए निधियों के समय पर उपयोग के साथ-साथ स्थानीय निकायों के प्रतिबद्ध व्यय निगरानी तंत्र को और मजबूत करेगा। इसके अलावा पोर्टल से अंतिम यूजर तक विकास गतिविधियों के ओवरलैपिंग, स्थानीय निकायों की गैर पार्किंग, बैंक खातों में धन के फ्लो की ट्रैकिंग आदि सुविधाओं को जोड़ा जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहरी स्थानीय निकायों के अधिकारियों को ग्राम दर्शन पोर्टल पर किए गए कामों व डिमांड के अनुसार ग्रामवार बजट का प्रावधान करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास एवं पंचायत विभाग अमित झा, अतिरिक्त मुख्यसचिव, शहरी स्थानीय निकाय विभाग एसएन रॉय, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त विभाग टीवीएसएन प्रसाद, महानिदेशक विकास एवं पंचायत विभाग आरसी बिधान, निदेशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग अशोक कुमार मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।