चंडीगढ़, 8 अप्रैल- हरियाणा सरकार ने आढ़तियों के हित में अहम कदम उठाते हुए फसल खरीद-सीजन की समाप्ति के 15 दिन के बाद हुई अदायगी पर 9 प्रतिशत ब्याज भी देने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के 9828 आढ़तियों को लगभग 1.18 करोड़ रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने फैसला किया है कि खरीफ मार्केटिंग सीजन 2020-21 के दौरान जिन आढ़तियों को सीजन की समाप्ति के 15 दिन के बाद (अर्थात 1 जनवरी 2021 के पश्चात) फसल की कीमत की अदायगी प्राप्त हुई है, उनको देरी से मिली मूल धनराशि पर 9 प्रतिशत ब्याज का भुगतान भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन 9828 आढ़तियों का ब्यौरा ई-खरीद पोर्टल से प्राप्त किया गया है। भुगतान से पूर्व ई-खरीद पोर्टल से प्राप्त रिपोर्ट को सम्बधित आढ़ती को भेजकर उसकी धनराशि पर सहमति प्राप्त करके धनराशि को उसके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश सरकार लगभग 1.18 करोड़ रुपए का भुगतान आढ़तियों को ब्याज के तौर पर करेगी। उन्होंने आगे बताया कि इनमें खाद्य विभाग से सम्बन्धित 6435 आढ़तियों को करीब 63 लाख 8 हजार रुपए ,हरियाणा वेयर हाउसिंग निगम से सम्बन्धित 3351 आढ़तियों को करीब 17 लाख 21 हजार रुपए तथा हैफेड की 42 सहकारी समितियों को 37 लाख 30 हजार रुपए की राशि ब्याज के रूप में दी जाएगी।