चंडीगढ, 20 अप्रैल। हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा की मौजूदगी में मंगलवार को प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने गुरुग्राम स्थित पार्टी कार्यालय में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। हांसी से पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, फतेहाबाद से पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, दि सिरसा केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन व पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा के पुत्र सुरेंद्र नेहरा, रानिया विधानसभा से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके बीर सिंह और ऐलनाबाद विधानसभा से डॉ. गुरनाम सिंह को कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने पार्टी में शामिल कराया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि आज हर वर्ग का रुझान कांग्रेस पार्टी की तरफ है। जनता भाजपा-जजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त आ चुकी है। कोरोना महामारी से निपटने में केंद्र और हरियाणा सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है। सरकार की नाकामियों के कारण आज हर तरफ भयावह मंजर दिखाई दे रहा है।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं का वह स्वागत करते हुए कहा कि इन नेताओं के आने से कांग्रेस पार्टी को बड़ी मजबूती मिली है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की मौजूदा सरकार की नाकामियों से प्रदेश बेहद कठिन दौर से गुजर रहा है। आज सरकार के पास किसानों की बात सुनने का समय नहीं है। सरकार काले कानूनों के जरिए कृषि क्षेत्र को अपने पूंजीपति मित्रों के हाथों सौंपना चाहती है। आज देश में कोरोना महामारी से बेहद ही भयावह स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि आज हरियाणा में कोरोना संक्रमण से हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के रोजाना रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। हरियाणा सरकार के पास इस महामारी से निपटने के लिए कोई भी योजना नहीं है, जिससे कि यह सरकार प्रदेशवासियों को विश्वास दिला सके।
इस दौरान पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, राव कमलवीर सिंह, सुधीर चौधरी, पंकज डावर, प्रदीप जैलदार, रोहतास बेदी, वर्धन यादव, रश्मी शर्मा, निर्मल यादव, लाल सिंह, कुलदीप गुर्जर, अमित शर्मा, रेखा यादव समेत अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे।