कोरोना के मामले में सख्त कदम उठाने में जुटी हरियाणा सरकार
गृहमंत्री अनिल विज ने सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की है और कोरोना नियमों की सख्ती से पालना करने के आदेश दिए हैं। विज ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए दो तरीके हैं, पहला है लॉक डाउन, जिसे हम लगाना नहीं चाहते। हम चाहते हैं कि जिंदगी चलती भी रहे और बचती भी रहे। दूसरा तरीका है सख्ती। अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि सरकार की हिदायतों के अनुसार सख्ती से लागू करें। सख्ती करने से जो लोगों की नाराजगी होगी वह झेल लेंगे, लेकिन लाशों के ढेर नहीं देख सकते। इसी तरह लोगों के इक्ट्ठा होने पर भी नियमों को बदलाव किया है। विज ने बताया कि अब आउटडोर कार्यक्रम में केवल 200, इनडोर कार्यक्रम में 50 और अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे।
राहुल गांधी द्वारा कोरोना को लेकर किए गए टवीट पर अनिल विज ने कहा कि सरकार पूरी ताकत के साथ कोरोना के खिलाफ युद्ध लड़ रही है। विज ने कहा कि यह राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरास्ट्रीय आपदा है और बाकी देशों के मुकाबले हमारा रिकवरी रेट भी अच्छा है और मृत्यु दर भी कम है। ऐसे में राहुल गांधी रोज जुमले बाजी करते हैं। इसके बदले में यदि वह अपनी पार्टी को यह कहे कि सारे मिलकर सहयोग करें तो इससे पार जाया जा सकता है।