चंडीगढ़। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि ऑक्सीजन प्रदेश में 300 mt की जरूरत है और 252 mt अलाट है। उड़ीसा से हम पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मंगवा पा रहे क्योंकि टैंकर की कमी है। विज ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि आज अधिकारियों के साथ बैठक में फैसला लिया गया है कि जहां से भी टैंकर इंपोर्ट किए जा सकते हैं वहां से इंपोर्ट किया जाए, ताकि उड़ीसा से हमारा कोटा हम उठा सकें। विज ने कहा कि अगर उड़ीसा से ऑक्सीजन का सारा कोटा आ जाता है तो हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी दूर की जा सकती है।अनिल विज ने कहा कि अभी कम से कम 10 टैंकरों की जल्द से जल्द जरूरत है। उन्होंने कहा कि टैंकर के साथ एक मकैनिक को भी भेजा जाएगा ताकि रास्ते में टैंकर में खराबी हो तो उसे दूर किया जा सके। अनिल विज ने बताया कि प्रदेश सरकार टैंकर को पूरी वीआईपी मूवमेंट दे रही है।

लॉकडाउन पर प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने अंतिम विकल्प के तौर पर लॉक डाउन लगाया है, अगर इसमें भी लोग ढिलाई बरतेंगे तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। इसलिए मैंने अधिकारियों को आदेश दे दिया है कि लॉकडाउन को पूरी शक्ति के साथ लागू किया जाए। विज ने कहा कि जनता से भी हमने अपील की है कि अपने घरों में रहें और घरों से बाहर ना निकले और कोई भी आदमी बिना वैलिड डॉक्यूमेंट या जिन कैटेगरी को छूट दी है उन के अलावा घर से बाहर ना जाए, अगर जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। इसमे नियम तोड़ने वाले पर एफआईआर भी दर्ज हो सकती है।