मंत्री विज ने ट्वीट कर दी जानकारी
चंडीगढ़, 17 मई। हरियाणा सरकार कोरोना मरीजों के इलाज के लिए डीआरडीओ द्वारा तैयार की गई दवा 2 डीजी की खरीदारी करेगी। इससे ऐसे मरीजों के जल्द ठीक होने की उम्मीद है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में एक टवीट में कहा कि ‘हरियाणा कोविड मरीजों के इलाज के लिए डीआरडीओ द्वारा विकसित एंटी-कोविड दवा 2-डीजी खरीदेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज वह दवा जारी की जो रोगियों के तेजी से ठीक होने में मदद करती है और पूरक ऑक्सीजन की निर्भरता को कम करती है।’ उन्होंने बताया कि इस दवाई से मरीजो को अतिरिक्त ऑक्सीजन की जरूरत में कमी आएगी।
विज ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है। हरियाणा में अभी तक लगभग 49 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इसके साथ ही प्रदेश में आईसीयू बेड तथा आईसोलेशन बेड तथा अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। राज्य में ऑक्सीजन तथा दवाओं की कोई कमी नही है।