चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा के नेतृत्व में मंगलवार को कोरोना महामारी के कारण प्रदेश की मौजूदा स्थिति को लेकर गुरुग्राम और सिरसा में गठित की गई कोविड रिलीफ समितियों की विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बैठके हुई।
बैठकों को संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश व समस्त जिलों में कोविड रिलीफ समितियों का गठन किया गया है। समितियां कोरोना महामारी से संक्रमित एवं प्रभावित लोगों की दिन-रात हरसंभव सहायता कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश व प्रदेश में कोरोना महामारी से निपटने में पूर्णतया असफल रही है। एक तरफ तो मोदी जी भारत को विश्व गुरु बनाने जैसी बातें करके अपनी पीठ थपथपाते रहे, दूसरी ओर उनकी सरकार के ढुलमुल रवैए के चलते भारतवर्ष में कोरोना महामारी ने भयंकर रूप धारण कर लिया है। इस महामारी के कारण देश का आम नागरिक, गरीब नागरिक सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है और अपने इलाज के लिए इधर-उधर भटकने पर मजबूर है। उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य ही है कि देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी से निपटने की बजाए चुनाव और रैलियों को प्राथमिकता दी, जिसके कारण यह महामारी भयावह रूप से अपने पांव पसार रही है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि आज न केवल ऑक्सीजन, दवाइयों आदि की कालाबाजारी हो रही है बल्कि नकली दवाइयों की भी बाजार में भरमार है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर इस कालाबाजारी के विरुद्ध कोई विपक्षी नेता अथवा मीडिया आवाज उठाता है तो उन पर भाजपा सरकार द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अनेकों चिट्टियां लिखकर न केवल इस महामारी से निपटने के लिए सुझाव दिए हैं बल्कि करनाल व गुरुग्राम में कांग्रेस पार्टी की ओर से कोविड सेंटर बनाने के लिए जगह देने की भी पेशकश की है परंतु बड़े खेद की बात है कि सरकार मदद लेने में भी नाकामयाब रही है और सरकार ने अपने दोनों हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुरुग्राम जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। स्थिति इतनी भयंकर है कि मरीज के परिवार के सदस्य रात रात भर ऑक्सीजन के लिए कतारें लगाए खड़े रहते हैं परंतु में ऑक्सीजन नहीं मिलती। इतना ही नहीं अगर इस महामारी की वजह से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार वालों के लिए अस्पताल से बॉडी लेना उसे एंबुलेंस में ले जाना और उसका दाह संस्कार करना भी एक चुनौती बन गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की अकर्मण्यता के चलते प्रदेश का हेल्थ सिस्टम पूर्णता फेल हो चुका है। इस कारण डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी व सफाई कर्मचारी आदि तनाव में काम कर रहे हैं।