आप सोमवार को लुधियाना में देगी धरना
चंडीगढ़, 11 जुलाई। पंजाब में बिजली संकट से जूझ रहे उद्योगपतियों और व्यपारियों की आवाज़ बुलंद करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) सोमवार को लुधियाना में कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करेगी।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा और व्यपार विंग के सूबा प्रधान डा. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि पार्टी लोगों की समस्याओं के ख़िलाफ़ लुधियाना में विरोध प्रदर्शन करेगी, क्योंकि पंजाब में बिजली की कमी के कारण आम लोगों और उद्योगों को भारी नुक्सान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी के ख़िलाफ़ व्यपारियों और उद्योगपतियों की आवाज़ बुलंद करते हुए पार्टी के व्यापार विंग की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का पुतला भी जलाया जायेगा।
चीमा ने कहा कि कैप्टन सरकार पंजाब में व्यापारियों और उद्योगपतियों की सुरक्षा करने में नाकाम हुई है क्योंकि न तो कोरोना के कारण घाटे में चल रहे उद्योगों और व्यापारियों को कोई सहायता सरकार की तरफ से दी गई है और न ही अब बिजली की सप्लाई। इस कारण उद्योगों और व्यापार को भारी आर्थिक हानि हो रही है।
चीमा ने कहा कि अकाली दल और भाजपा की सरकार की तरफ से प्राईवेट बिजली कंपनियों के साथ किये पंजाब विरोधी बिजली समझौते और कांग्रेस सरकार की तरफ से गलत नीतियां लागू रखने के कारण आज पंजाब के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट बैठक में बादलों की तरफ से किये बिजली समझौते रद्द किये जाएंगे। यह गलत समझौते रद्द करने से न केवल पंजाब में बिजली संकट ख़त्म होगा बल्कि बिजली सस्ती भी प्राप्त होगी।
इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि पंजाब के व्यापारी और किसान बिजली की कमी के साथ जूझ रहे हैं और कैप्टन सरकार की गलत नीतियों के कारण व्यापारियों को नुक्सान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली की कमी को दूर करने की जगह उद्योगों को काम बंद करने के हुक्म दे दिए हैं, जिससे उद्योगों में काम करने वाले हज़ारों लोग बेरोज़गार हो गए हैं।
आप नेताओं ने कहा कि कैप्टन के राज में सूबे के व्यापारी, उद्योगपति, किसान और आम लोग बिजली के भारी संकट में फंसे हुए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि बिजली की कमी के कारण उद्योगों के हुए नुक्सान की पूर्ति की जाये।