चंडीगढ़, 4 अप्रैलः
पंजाब के वन विभाग ने ऐग्रो फोरेस्टरी स्कीम सब मिशन के अंतर्गत पौधे लगाने अधीन क्षेत्रफल को 7000 हेक्टेयर तक बढ़ाने की योजना बनायी है और इस विलक्षण पहलकदमी के अंतर्गत किसानों द्वारा लगभग 40 लाख पौधे लगाए जाएंगे।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के वन मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने बताया कि ऐग्रो फोरेस्टरी स्कीम सब मिशन अनुसार किसानों को पौधे लगाने के लिए उत्साहित करने के लिए राज्य के प्रगतिशील किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने हाथ मिलाया है। इस स्कीम अधीन किसानों को उनके खेतों में पौधे लगाने के लिए 40:20:20:20 के अनुपात में 4 सालों के दौरान 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। यह वित्तीय सहायता उनके खातों में डाली जायेगी।स. धर्मसोत ने कहा कि ऐग्रो फोरेस्टरी स्कीम सब मिशन को लागू करने में पंजाब अगुआ राज्य है। तकरीबन 12994 किसानों ने 18974.55 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 149.45 लाख पौधे लगाए हैं। राज्य द्वारा साल 2016 से स्कीम के शुरू होने से किसानों को 1447.41 लाख रुपए की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई गई है।