-25 डिग्री के तापमान के बीच चला बचाव कार्य, महिलाओं व बच्चों सहित 37 यात्री निकाले
(ब्यूरो)
शिमला। भारी मात्रा में बर्फ के कारण बारालाचा ला दर्रे पर ब्लॉक हुए लेह-मनाली हाईवे पर राहत कार्य जारी है और अबतक महिलाओं और बच्चों सहित कुल 37 यात्रियों को निकाला गया है।रेस्क्यू आपरेशन 15 -16 अप्रैल की मध्यरात्रि को बीआर 70 आरसीसी और लाहौल स्पीति पुलिस ने उसवक्त चलाया जब बारलाचा ला पास पर तापमान शून्य से 25 डिग्री के आसपास था।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल 16 वाहनों को सुरक्षित रूप से दारचा लाया गया, और अभी भी 41 वाहन बरलाचा ला दर्रा में फंसे हुए हैं।
दूसरी ओर हाईवे पर कई जगह ट्रक बीच रास्ते खराब हो गए हैं, जिनके कारण सड़क को साफ करने के काम मे काफी दिक्कतें आ रही हैं। इसको देखते हुए सड़क को क्लियर करने में जुटा अमला मान कर चल रहा है कि सड़क को साफ करने में पूरा दिन लग सकता है।रोड क्लियरिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है। बता दें कि लेह-मनाली हाईवे, खराब मौसम, बर्फबारी और हिमस्खलन के बीच करीब एक हफ्ते से ज्यादा समय तक अवरुद्ध रहा था और कल ही ट्रैफिक बहाल हुआ था। अबतक बारालाचा ला पास तक ही वाहन जा रहे थे लेकिन हाईवे को साफ करते हुए दोनों और के लिए ट्रैफिक चालू किया गया था।