मुख्यमंत्री ठाकुर ने इलाके में 50 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए
मंडी, 15 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए।मुख्यमंत्री ने सिघाली-पराशर सड़क पर बग्गी नाला में 3.94 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 45 मीटर पुल, तहसील पद्धर की ग्राम पंचायत चूकु के अन्तर्गत जनजातीय जनसंख्या के लिए 1.94 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पेयजल योजना और ऊहल नदी से तुंग बिजान की आंशिक रूप से कवर बस्तियों तथा आस-पास के गांवों के लिए 2.68 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया।
इसके अलावा उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिलाएं भी रखीं। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 के अन्तर्गत क्रमशः 25.19 करोड़ रुपये और 7.09 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली घटासनी-बरोट सड़क और कटिंढी से काशला सड़क के स्तरोन्यन का भूमि पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जंगलों में आग की घटनाओं की निगरानी के लिए जागरूकता वैन को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने हरडगलू में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र का विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता सूची में है।उन्होंने प्रदेश में हुए सभी चुनावों में भाजपा को पूर्ण बहुमत प्रदान करने के लिए राज्य के लोगों का आभार व्यक्त किया। द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने पिछले तीन वर्षों में अभूतपूर्व विकास किया है और इस समय प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विकास में गति आई है।