कांग्रेस 2022 में पंजाब में अवश्य सरकार बनाएगी
चंडीगढ़, 20 अप्रैल। राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार बताते हुए पंजाब के युवक सेवाएं मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कहा कि जब देश भर में कोविड केस लगातार बढ़ रहे हैं और एनडीए के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की तर्कहीन आर्थिक नीतियों के कारण आर्थिक मंदी बढ़ रही है तो इस मुश्किल समय में आम आदमी की एकमात्र उम्मीद राहुल गांधी ही हैं।
राणा सोढी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार का होना समय की माँग है और इस दिशा में जो कुछ भी करने की ज़रूरत है, वह किया जाना चाहिए क्योंकि देश को मोदी सरकार के कुप्रबंधन से राहत देने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि देश को ‘सबका साथ, सबका विकास’ की वचनबद्धता के साथ धर्म निरपेक्ष सरकार की ज़रूरत है क्योंकि मौजूदा सरकार सिर्फ़ कॉर्पोरेट हितैषी नीतियों पर चल रही है।
केबिनेट मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने भी पूरी इमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी ज़िम्मेदारी निभाने की इच्छा अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य बुनियादी ढांचे को नजरअन्दाज करके सिर्फ़ धार्मिक स्थानों का निर्माण जैसी गलत नीतियाँ देश के हित में नहीं हैं और ऐसे समय में राहुल गांधी ही देश का मार्गदर्शन करने के योग्य हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अखंडता और समूचे विकास के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस “मज़बूत और प्रगतिशील पार्टी है और देश में राजनीति का चेहरा बदलने की प्रक्रिया में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार को एक अड़ियल व्यक्ति की मर्ज़ी और विचारों के अनुसार काम नहीं करना चाहिए। राजनैतिक विश्लेषकों ने भी राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का “सर्वोत्तम उम्मीदवार बताया है।युवक सेवाएं मंत्री ने कहा कि भाजपा की “एक ही शख्स पर केन्द्रित सरकार राष्ट्रीय हित के लिए नुकसानदेय है और 130 करोड़ से ज्यादा लोगों का भविष्य सिर्फ़ ऐसी राजनीति के साथ ही सुरक्षित हो सकता है, जिसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अकेली एक ऐसी राजनैतिक पार्टी है, जिसने इस देश के सामाजिक तानेबाने को सुरक्षित रखा है।
उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक मुल्क को एक अड़ियल व्यक्ति के विचारों और अनुमानों के मुताबिक नहीं चलाया जा सकता।साल 2022 में पंजाब में कांग्रेस की जीत की संभावनाओं बारे बात करते हुए राणा सोढी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पार्टी अवश्य ही राज्य में सरकार बनाएगी क्योंकि एमसी मतदान की जीत दिखाती है कि शहरी समाज का हर वर्ग राज्य सरकार के कामों से संतुष्ट है।