शिमला, 14 जून। हिमाचल आएं तो कराएं ई-पास रजिस्ट्रेशन…। अब हिमाचल में एंट्री करने वालों पर कोविड ई-पास से निगरानी होगी। उल्लेखनीय है कि राज्य ने प्रदेश में कोरोना के मामलों की कमी के साथ ही RTPCR की शर्त को हटा दिया है और इसका असर भी देखने को मिल रहा है। राज्य में बीते वीक एंड के दौरान हजारों सैलानी हिमाचल प्रदेश में आए।
RTPCR (आरटीपीसीआर) की शर्त को हटाने के फैसले से सैलानी खुश हैं तो टूरिज्म कारोबारियों को भी इस बात की उम्मीद है कि गर्मियों के दौरान सीजन अच्छा गुजर सकता है लेकिन, साथ ही दोबारा से कोरोना संक्रमण के फैलने का डर भी प्रदेश के लोगों को सता रहा है।
बहरहाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ कर दिया है कि बेशक राज्य में एंट्री के लिए आरटीपीसीआर की शर्त को हटा दिया है लेकिन, कोरोना को फैलने से रोकने के लिए तयशुदा मानदंडों का उल्लंघन करने की किसी को अनुमति नहीं दी गई है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह बात यहां इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए कही।
अब इस ऑनलाइन साॅफ्टवेयर में अपना विवरण दर्ज करना आवश्यक
जय राम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में अंतरराज्यीय आवाजाही की अनुमति दी गई है और ये भी निर्णय लिया है कि राज्य में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए कोविड ई-पास साॅफ्टवेयर में रजिस्ट्रेशन के माध्यम से निगरानी की जाएगी। राज्य में आने के इच्छुक सभी व्यक्तियों को अब इस ऑनलाइन साॅफ्टवेयर में अपनी डीटेल भरनी जरूरी होंगी और उनके आगमन का विवरण सभी संबंधित स्टेक होल्डरों के साथ सांझा किया जा रहा है।
होटल कारोबारी फॉलो करें नियम
मुख्यमंत्री ने कहा कि होटल कारोबारियों को राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रणाली का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पर्यटकों से सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने और फेस मास्क पहनने व परस्पर दूरी के नियम को असरदार तरीके से अपनाने की गुजारिश भी की।
हिमाचल में 25 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन हुई
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की लोगों को वैक्सीन की लगभग 25.17 लाख खुराकें लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को समय पर पूरा करने के प्रयास जारी हैं।