8 राज्य, 3 यू. टी. में लगे 155 कैंप
पंजाब केसरी समूह के संस्थापक और अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42वीं पुण्यतिथि पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश के अलावा 3 यूनियन टैरेटरीज जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली एन.सी.आर. में लगाए गए करीब 155 ब्लड डोनेशन कैम्पस के दौरान रक्तदानियों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 13512 यूनिट रक्तदान करके लाला जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। ये ब्लड डोनेशन कैम्प पंजाब केसरी समाचार पत्र के पाठकों और पंजाब केसरी वैब टी.वी. के पाठकों और दर्शकों के सहयोग से लगाए गए। लाला जी की शहादत को नमन करने के लिए पंजाब केसरी समूह ने 2017 में यह मुहिम शुरू की थी और 2017 में लगाए गए पहले कैम्प में 2574 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया चंडीगढ़ | था, जबकि 2018 में 4620 यूनिट, 2019 में 6066 यूनिट व 2022 में 5349 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया। 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के कारण ब्लड डोनेशन कैम्प नहीं लगाए जा सके।
पंजाब केसरी समूह के निदेशक अभिजय चोपड़ा ने कहा कि अमर शहीद लाला जगत नारायण जी ने देश की एकता व अखंडता को कायम रखने के लिए बलिदान दिया था और उनका रक्त देश के लिए काम आया। उनकी शहादत को नमन करने के साथ-साथ देश की एकता को कायम रखने वाले तमाम शहीदों के प्रति समर्पण की भावना से यह ब्लड डोनेशन कैम्प लगाए जाते हैं और मैं अपने पाठकों व दर्शकों का इन कैम्पों में बढ़ चढ़ कर योगदान देने के लिए अपने हृदय से आभारी हूं।