चंडीगढ़, 31 जुलाई। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के आदेशों पर राज्य की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला फतेहाबाद में फर्जी, नकली और शैल फर्मों के संबंध में 19 एफआईआर दर्ज करके 55 लोगों को गिरफतार कर 9 लाख 32 हजार रूपए की राशि की रिकवरी करने में सफलता हासिल की है। इन आरोपियों ने शैल फर्मों के नाम से जीएसटी की राशि में धोखाधड़ी की थी।
इन शैल फर्मों के संबंध में विज द्वारा अंबाला में लगाए जा रहे जनता दरबार में किसी शिकायतकर्ता ने एक शिकायत-पत्र सौंपा था और कार्रवाई करने की मांग की थी, जिस पर श्री विज ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को इस शिकायत पर जांच करने व कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।
इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जिला फतेहाबाद में विभिन्न पुलिस थानों में 19 एफआईआर दर्ज की गई और 55 आरोपियों को गिरफतार किया गया । इनसे अब तक 9 लाख 32 हजार रूपए की राशि रिकवर कर ली गई है।