चंडीगढ़, 29 नवंबर। Haryana Police ने कुख्यात Neeraj Bawana Gang के तीन गुर्गों को बुलेट प्रूफ वाहन सहित गिरफ्तार (arrest) किया है।
गैंग के सदस्य करनाल से गिरफ्तार किए गए हैं।
Neeraj Bawana Gang के कबजे से अवैध हथियार व कारतूस की खेप बरामद की गई है।
इस तरह गिरफ्तार हुए Neeraj Bawana Gang के गुर्गे
Police टीम को गश्त के दौरान गांव बल्ला व असंध के बीच गिरोह के सदस्यों की आने की सूचना मिली थी।
इस पर पुलिस टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर दी।
इस दौरान एक गाड़ी आती दिखाई दी।
उसे रोककर तलाशी ली गई। गाड़ी एक बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो थी।
तलाशी के दौरान दो अवैध पिस्तौल, दो मैगजीन और 66 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
आरोपी ये हथियार और कारतूस उत्तर प्रदेश से लाए थे।
आरोपियों की पहचान नाहरी (सोनीपत) के अमित, पानीपत के अरविंद व रामराय (जींद) के अमन कुमार के रूप में हुई है।
जिन्हें पुलिस टीम ने करनाल के महाराणा प्रताप चैक के पास से गिरफ्तार किया।
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अरविंद का आपराधिक इतिहास रहा है।
उसके खिलाफ दिल्ली में आर्म्स एक्ट के तहत पहले से मामले दर्ज हैं।
Asandh थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानीन शुरु कर दी है।