चंडीगढ़, 20 दिसंबर। पंजाब सरकार (Punjab government) ने कारोबारी जगत को बड़ी राहत देते हुए उनके करीब 49 हजार VAT के पेंडिंग केस कैंसिल कर दिए हैं।
(The Punjab government has canceled their pending cases of about 49 thousand VAT.)
यह पेंडिंग मामले वित्तीय साल 2014-15, 2015-16 और 2016-17 के दौरान के हैं।
VAT के अधीन करीब 48 हजार मामले थे और इनमें से 40 हजार पेंडिंग केस को कैंसिल कर दिया गया है।
सीएम ने किया था VAT के मामले कैंसिल करने की घोषणा
उल्लेखनीय है कि प्रगतिशील पंजाब में पिछले दिनों पंजाब निवेशक सम्मेलन हुआ था।
इसमें सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) ने इस तरह की राहत देने का वादा किया था।
टैक्सेशन विभाग (taxation department) ने वित्तीय साल 2014-15 के बकाया करीब 8500 मामलों का मूल्यांकन पूरा हो गया है।
व्यापारियों को टैक्स देनदारी का सिर्फ 30 फीसदी जमा करवाने के लिए कहा गया है।
(Traders have been asked to deposit only 30 per cent of the tax liability.)
विभाग ने इन मामलों का निपटारे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
(The department has started the process of disposal of these cases.)
विभाग ने व्यापारियों को मौजूदा साल के दौरान टैक्स देनदारी का सिर्फ 20 प्रतिशत जमा करवाने को कहा है।
इस तरह व्यापारी जगत को यह बड़ी राहत दी गई है।
(In this way, this big relief has been given to the business world.)
व्यापारियों को बाकी 80 प्रतिशत अगले वित्तीय साल तक जमा करवाना होगा।
प्रवक्ता ने कहा कि सरकार राज्य में कारोबार के लिए उपयुक्त माहौल बनाने के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि इससे पंजाब में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी।
(He said that this will increase investment opportunities in Punjab.)
विभाग ने GST और VAT की बिना हाजिर हुए मूल्यांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
इसके तहत अब व्यापारियों और उद्योगपतियों को टैक्स अधिकारियों के आगे खुद हाजिर होने की ज़रूरत नहीं है।

