भिवानी, 26 अगस्त। हरियाणा में आज हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की डी.एल.एड.(नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा में नकल के कुल 55 मामले दर्ज किए गए। सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं शान्तिपूर्वक नकलरहित संचालित हुई।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगबीर सिंह के उडन दस्ते द्वारा जिला जीन्द व भिवानी के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा नकल के 01 केस दर्ज किए गए। परीक्षा केन्द्र जाट सी०सै०स्कूल, नजदीक पटियाला चौक, जीन्द-11(बी-1) में ड्यूटी दे रहे सुरेन्द्र सिंह पर्यवेक्षक व मनदीप सेवादार को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर तुरन्त प्रभाव से कार्यभार मुक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव के उडऩदस्ते द्वारा जिला फतेहाबाद व सिरसा के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा शान्तिपूर्वक ढग़ से चल रही थी।
उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव पवन कुमार के उडऩदस्ते द्वारा जिला रोहतक व सोनीपत के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 17 केस दर्ज किए।
उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला- फतेहाबाद, हिसार, करनाल, कैथल, नारनौल, महेन्द्रगढ़, रिवाड़ी, रोहतक, नूंह एवं पलवल के परीक्षा केंद्रों में नकल के 26 केस पकड़े।
बोर्ड उपाध्यक्ष विशेष उडऩदस्ता नारनौल द्वारा नारनौल के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया, जहां नकल का 01 दर्ज किया गया। बोर्ड सचिव के स्पेशल उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला- हिसार व नारनौल के परीक्षा केंद्रों में नकल के 04 केस पकड़े तथा बोर्ड के अन्य उडऩदस्तों द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा नकल के 06 केस पकड़े।
उन्होंने आगे बताया कि आज सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय)परीक्षा में लगभग 81 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। इसी प्रकार डी.एल.एड. प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा में लगभग 24 हजार 397 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ हुए, जिनके लिए प्रदेशभर में 76 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। यह परीक्षाएं नकल रहित सुव्यवस्थित ढग़ से संचालित हुई।