चंडीगढ़ 27 मई। Modi Sarkaar के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी देश भर में गाँवों एक लाख से अधिक समाज सेवा के कार्य आयोजित करेगी और 50 हजार यूनिट रक्तदान करेगी।
(To commemorate the completion of 7 years of Modi Sarkaar, Bharatiya Janata Party will organize more than one lakh social service works in villages across the country and will donate 50 thousand units of blood.)
इसी कड़ी मे चंडीगढ़ इकाई के कार्यकर्ता भी 29 मई को पांच अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करेंगे
1000 यूनिट से अधिक रक्तदान करेंगे।
साथ ही 30 मई को लगभग 300 से भी अधिक स्थानों पर सेवा के कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी।
वहीं मानव सेवा के कार्यो में लगे स्वास्थय और सफाई कर्मचारियों को पार्टी द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा
उनके बीच इम्युनिटी बूस्टर वितरित किया जाएगा।”
यह बात भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने सेमी वर्चुअल पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में अस्पतालों में रक्त की कमी होती हैं
इसलिए अस्पतालों के प्रबंधको के आग्रह पर भाजपा चंडीगढ़ पांचों जिलों में यह रक्त दान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
पीजीआई के रक्तदान केंद्र, सेक्टर 37 स्थित रोटरी भवन, सेक्टर 30 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन, सेक्टर 46 के सामुदायिक केंद्र और किशनगढ़ गांव के सामुदायिक केंद्र में आयोजित होंगे।
जिसमे पीजीआई, सेक्टर 32, सेक्टर 16 और रोटरी भवन के डॉक्टरों की सेवाओं को लिया जा रहा हैं।