चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना से निपटने के मुद्दे पर विपक्ष के शोर-शराबे और आरोपबाजियों के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री Manohar Lal को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शाबासी मिल गई है।
दिल्ली पहुंचे मनोहरलाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद दावा किया कि कोरोना से निपटने को लेकर हरियाणा सरकार के स्तर पर किए गए इंतजामों से मोदी संतुष्ट हैं।
Manohar Lal पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि कोरोना-19 तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर भी प्रधानमंत्री ने सतर्क रहने के लिए कहा है।
Manohar Lal ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को प्रदेश में कोविड-19 की रोकथाम के लिए वैक्सीन के स्टॉक व ब्लैक फंगस की दवाईयों की आवश्यकताओं की जानकारी दे दी है।
दिल्ली में वेक्सिनेशन संबंधी टिप्पणी पर उठे विवाद से जुड़े एक सवाल पर मुख्यमंत्री Manohar Lal ने कहा कि उन्होंने ये नहीं कहा कि वैक्सीन नहीं लगाई जाए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी पता है और हमें भी पता है कि कोविड-19 की वैक्सीन के स्टॉक की स्थिति क्या है।
हमने कहा है कि स्टॉक के दृष्टिगत टीकाकरण अभियान चलाया जाए।
मनोहरलाल ने नसीहत दी कि इस मुद्दे पर अब इसमें राजनीति करना ठीक नहीं है।
दिल्ली को हमसे ज्यादा वैक्सीन मिली है।