चंडीगढ़, 2 जून। पंजाब के Hoshiarpur को Food Street मिलने जा रही है जबकि अमृतसर के लोपोके में तहसील कॉम्पलेक्स बनेगा।
इन दोनों प्रोजेक्ट को पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन से मंजूरी मिल गई है।
उन्होंने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कई अन्य बुनियादी ढांचे से संबंधित विकास प्रोजेक्टों को हरी झंडी दिखाई।
महाजन खाली पड़ीं सरकारी जमीनों के सर्वोत्तम प्रयोग संबंधी योजना की उच्च स्तरीय समिति की मीटिंग की अध्यक्षता कर रही थीं।
उन्होंने बताया कि जिला अमृतसर के लोपोके में तहसील कंपलैक्स के निर्माण संबंधी फैसला लिया गया है।
समिति ने जल्द ही Hoshiarpur के नालोनियां में फूड स्ट्रीट बनाने का काम तुरंत शुरू करने का फैसला भी लिया।
इच्छुक व्यक्तियों से नये व्यापारिक स्थान पर बूथ और दुकानों की अलॉटमेंट के लिए आवेदनों की माँग की।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को इस साल के अंत तक Hoshiarpur में नई फूड स्ट्रीट को शुरू करने के निर्देश दिए।
Hoshiarpur के अलावा इन परियोजनाओं को भी हरी झंडी
मीटिंग में अमृतसर के पास के श्री गुरु रामदास अर्बन अस्टेट में सरकारी प्राइमरी स्कूल बनाने के प्रोजैक्ट को मंजूरी दी गई।
इसके अलावा फिरोजपुर के पुराने तहसील कंपलैक्स को विकसित करने को भी हरी झंडी दी गई।
चार मल्टी पर्पज स्थानों की योजना बनाने के बाद लुधियाना में पीडब्ल्यूडी कालोनी की जमीन को बेचने का फैसला लिया गया।