राष्ट्रीय महिला हैंडबाल टीम ने डिप्टी सीएम से की मुलाक़ात
चंडीगढ़ , 20 सितम्बर – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिसकी बदौलत आज हरियाणा खेल के क्षेत्र में सिरमौर बना हुआ है।
डिप्टी सीएम आज नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय महिला हैंडबाल टीम के सदस्यों से बात कर रहे थे। इस अवसर पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह चौटाला ने डिप्टी सीएम से सभी खिलाडियों का परिचय करवाया।
यह राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल टीम चीन में होने वाले एशियाई गेम्स में शिरकत करने जा रही है।
उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने हैंडबॉल टीम के खिलाड़ियों को एशियाई गेम्स के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दे रही है। सरकार खिलाड़ियों को कई सुविधाएं उपलब्ध करवा कर उनके खेलों को तराशने का काम कर रही है। आज खेल जगत में हरियाणा का बड़ा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है।