चंडीगढ़, 3 जून। पंजाब की मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने अंदरुनी चुनौतियों से घिरी सत्तारूढ़ कांग्रेस हज आरोप लगाया ही की सरकार jobs की रेवड़ी बांट रही है।
पार्टी विधायकों व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कैप्टम अमरिंदर सिंह सरकार पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
पार्टी ने कांग्रेस विधायकों के बेटों को सरकारी jobs की रेवड़ी बांटने का मुद्दा उठाते हुए सीएम रेजिडेंस का घेराव किया।
आप नेताओं ने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2017 के चुनाव से पहले ‘घर-घर jobs’ देने का वायदा किया था।
लेकिन, वे कांग्रेसी नेताओं के बेटे-बेटियों को ही सरकारी jobs देकर भाई-भतीजावाद फैलाने में जुटे हुए हैं।
जबकि आम जनता बेरोजगारी की समस्या से परेशान है।
आप नेताओं ने दावा किया कि सरकार ने पहले सांसद रवनीत बिट्टू के भाई को डीएसपी लगाया।
उन्होंने कहा कि शहीद सरदार ऊधम सिंह के परिवार के सदस्य दिहाड़ी करने के लिए मजबूर हैं।
कैप्टन सरकार ने इस देश भक्त परिवार की बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया।
आप ने पूछा कि आतंकवादी हमले, झूठे मुकाबलों में मारे गए परिवारों के कितने बेटे-बेटियों को सरकारी नौकरियां दी हैं?
बहबल कलां- कोटकपूरा गोलीकांड में शहीद होने वालों के परिवार को कौन कौनसी नौकरी दी है?
आप नेताओं ने कहा कि कैप्टन सरकार ने मोदी की तर्ज पर पकौड़े बेचने को भी रोजगार बना दिया है।
पंजाब के नौजवान बेरोजगारी के कारण या तो नशे की दलदल में फंस रहे हैं।
या लाखों रुपए खर्च कर विदेश में अपना भविष्य बनाने के लिए जा रहे हैं।