राज्य की सभी मंडियों में किये गए हैं पुख़्ता प्रबंध
चंडीगढ़, 1 अक्तूबर:
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा- निर्देशों पर ख़ाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले संबंधी मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के नेतृत्व में राज्य की सभी मंडियों में पुख़्ता प्रबंध किये गए हैं, जहाँ आज 2023-24 सीजन के लिए धान की खरीद शुरू हो गई है। यह यकीनी बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी कि किसानों, आढ़तियों और मज़दूरों को मंडियों में किसी किस्म की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े और खरीद और ढुलाई ( लिफ्टिंग) की समूची प्रक्रिया निर्विघ्न ढंग के सम्पूर्ण की जाये।
ख़ाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता विभाग के सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह ने बताया कि मंडियों में सफ़ाई, पानी और शौचालयों के पुख़्ता प्रबंध किये गए हैं।
सचिव ने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार किसानों की तरफ से कड़ी मेहनत से पैदा किये अनाज के प्रत्येक दाने की खऱीद करने के इलावा तत्काल लिफ्टिंग को यकीनी बनाने के लिए भी पूरी तरह वचनबद्ध है।
किसानों को फ़सल की अदायगी करने के मद्देनजऱ सचिव ने कहा कि चाहे किसानों के खातों में 24 घंटे या इससे भी कम समय में अदायगी हो जाती है, परन्तु आज ( 1 अक्तूबर) और कल (2 अक्तूबर) को छुट्टी होने के कारण बैंक बंद हैं, इसलिए पहले दिन की खरीद की अदायगी 3 अक्तूबर को की जायेगी। हालाँकि, बिलों को तैयार करवाने सम्बन्धी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि 3 अक्तूबर को अदायगियाँ तुरंत जारी की जा सकें।
इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये सचिव ने बताया कि मंडी बोर्ड खरीद प्रक्रिया को सुचारू ढंग से सम्पूर्ण करने को भी यकीनी बना रहा है। किसानों के फोनों पर जे-फार्म सीधा भेजा जायेगा जिससे जे-फार्म लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने से बचा जा सके। इसके इलावा शैलर की अलाटमैंट, रजिस्ट्रेशन और लिंकेज सम्बन्धी कार्यवाही मुकम्मल कर ली गई है और हरेक मंडी को एक शैलर के साथ जोड़ दिया गया है।
सचिव ने आगे बताया कि किसानों को चाहिए कि वे नमी ख़त्म होने के बाद ही मंडियों में अपनी फ़सल लाएं क्योंकि नमी की मात्रा फ़सल के सूखने में अनावश्यक देरी का कारण बनती है, जिससे मंडियों में उचित ढंग से फ़सल को सँभालने में परेशानी पेश आती है।