चंडीगढ़, 5 जून। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष अमजद चौधरी और नॉमिनेटेड पार्षद हाजी मोहम्मद खुर्शीद चंडीगढ़ के Muslim Cemeteries की समस्याओ को लेकर चंडीगढ़ के महापौर रविकांत शर्मा से मिले और एक पत्र दिया।
मुख्य अभियंता ने Muslim Cemeteries की समस्या दूर करने के लिए दिशा-निर्देश
मलोया के पार्षद राजेश कालिया, डड्डू माजरा की पार्षद व डिप्टी मेयर फर्मीला देवी, वार्ड नम्बर 23 हैल्लो माजरा के पार्षद भरत कुमार ने, वार्ड नम्बर 24 के पार्षद अनिल कुमार दुबे ने उनके वार्ड में स्थित Muslim Cemeteries की समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिया।
नॉमिनेटेड पार्षद हाजी मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि इन सभी Muslim Cemeteries में बिजली, पानी, टॉयलेट, बाथरूम, वजूखाना, मईयत की नमाज के लिए टीन शेड, नई बॉउंड्री वाल एवं टूटी फूटी बॉउंड्री वाल की मरम्मत की जानी हैं।
साथ ही वे सभी कब्रों जिनकी मिटटी दब चुकी है उन पर बिना कंकड़ पत्थर वाली साफ मिटटी डाली जाए।