नई दिल्ली 5 जून। दिल्ली में कोरोना के मामलों में देखी जा रही कमी के साथ ही लॉक डाऊन तो जारी रहेगा लेकिन, ऑड-इवन के पैटर्न पर दुकानें और Malls खोले जाएंगे।
इसके अलावा मैट्रो भी 50 फीसदी की कैपेसिटी के साथ शुरु की जाएगी।
धीरे-धीरे Unlock की तरफ बढ़ रहे Delhi में भविष्य के खतरों पर भी पैनी निगाह रखी जाएगी
भपिष्य में उसी हिसाब से कदम भी उठाए जाएंगे।
यह खुलासा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलो में कमी को देखते हुए लॉकडाऊन में कुछ छूट दी जा रही है।
7 जून से ऑड-इवन फार्मूले पर दुकानें और Malls खोले जाएंगे
50 फीसदी कैपेसिटी के साथ मेट्रो शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट्स ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जाहिर की है।
हमें भी इसी हिसाब से तैयारी करनी है।
उन्होंने कहा कि प्राइवेट ऑफिस 50 फ़ीसदी कैपेसिटी के साथ खोले जा सकते हैं।
जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी।
सोमवार सुबह पांच बजे से काफी गतिविधियों में रियायत दी जाएगी।
(Concession will be given in many activities from 5 am on Monday.)
सरकारी दफ़्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर 100 फ़ीसदी और बाकी इसके नीचे वाले 50 फ़ीसदी ऑफिसर काम करेंगे।
जरूरी सेवाओं में 100 फ़ीसदी कर्मचारी काम करेंगे।
एसेंशियल सर्विस वाले विभागों के मुखियाओं को अपने स्तर पर कर्मचारियों के ड्यूटी पर आने पर फैसला लेना होगा।
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाना जरूरी है।
हमने पिछले सप्ताह फैक्ट्री और निर्माण गतिविधियां खोली थीं।
उन्होंने कहा कि अगर तीसरी लहर आती है तो सरकार इसके लिए तैयार है।
इस संबंध में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।