गांव मोहदीनपुर व नांगल पठानी में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मुख्य अतिथि रहे
चंडीगढ़, 8 दिसंबर – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देनेे की गारंटी के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ शुक्रवार को जिला रेवाड़ी के गांव ढोहकी, कुंभावास, मोहदीनपुर, नांगल पठानी, अलावलपुर, आसियाकी पहुंची। यात्रा के दौरान लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देते हुए नागरिकों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत गांव मोहदीनपुर व नांगल पठानी में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कोसली के विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल गरीबों के सच्चे मसीहा हैं। मोदी – मनोहर के नेतृत्व में देश-प्रदेश में गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई गई हैं। चाहे बेहतर स्वास्थ्य, मकान, शिक्षा और रोजगार की योजनाएं हों, इन सब प्रयासों के फलस्वरूप गरीबों एवं जरूरतमंदों को बहुत लाभ हुआ है।
विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से ‘जनसंवाद‘ करते हुए उनके परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की पहल शुरू की गई है।
श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद‘ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टॉल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।
इस अवसर पर एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं का ब्यौरा दिखाया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के दौरान विकास गीतों के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया। कलाकारों ने आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाओं को लोक गीतों के जरिए जनता के समक्ष रखा। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात साझा की।