आयुष्मान योजना का हलका फतेहाबाद में हजारों गरीब एवं पात्र व्यक्तियों ने विभिन्न बीमारियों का कराया इलाज
चंडीगढ़, 3 जनवरी – केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को हर पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा हरियाणा में भी गांव – गांव पहुँच रही है। बुधवार को यह यात्रा जिला फतेहाबाद में भूना खंड के गांव गोरखपुर एवं मोचीवाली में पहुंची। ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक श्री दुड़ाराम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निवारण करते हुए अधिकारियों को उचित दिशा – निर्देश दिए। विधायक श्री दुड़ाराम ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत देश में लगभग 14 करोड़ सिलेंडर गरीब परिवारों को वितरित किए गए है। उन्होंने यात्रा के दौरान सरकार के साढ़े 9 साल में किए गए जनहितैषी विकास कार्यों और जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता को रूबरू करवाया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पर्ची और खर्ची को खत्म किया है और हरियाणा में एक लाख 10 हजार युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां दी हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया और विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया और मेरी कहानी सफल कहानी सुनाई गई। उन्होंने मौजूद जनता को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प करवाया। विधायक ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, पशुपालकों, किसानों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, खिलाडिय़ों तथा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

