मजबूत करना होगा संस्कारों और सामाजिकता को – हरविंद्र कल्याण
चंडीगढ़, 9 जनवरी – विकसित भारत संकल्प यात्रा आज हरियाणा के जिला करनाल के गांव गोगड़ीपुर और बेगमपुर पहुंची। गोगड़ीपुर में विधायक श्री हरविंद्र कल्याण और बेगमपुर में पूर्व विधायक श्री रमेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर श्री कल्याण ने कहा कि समाज में संस्कारों की कमी होना चिंता की बात है। सामाजिकता की भावना भी घट रही है। हमें न केवल संस्कारों को मजबूत करना होगा बल्कि आपसी प्रेम और सद्भाव को बढ़ाना होगा।
विधायक ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया और ग्रामीणों से बातचीत की। दोनों गांवों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया और हरियाणा के विकास पर बनी लघु फिल्म दिखाई गई। इस मौके पर नागरिकों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई।
विधायक श्री कल्याण ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर यात्रा हलके के 67 गांवों को कवर कर चुकी है। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी व कर्मचारी आज भी लोगों की समस्याओं को निपटने की बजाय टालमटोल की नीति अपना रहे हैं। उन्हें अपना रवैया बदलना होगा। हमारी भावना हर गरीब, लाचार व पात्र व्यक्ति की गंभीरता से मदद करने की होनी चाहिए। लोगों को सही तरीके से योजनाओं के प्रति जागरूक करना परम कर्तव्य है। यदि व्यक्ति किसी योजना में कवर नहीं होता है तो उसे स्पष्ट रूप से बताना चाहिए। जीवन में कोई ऐसी समस्या नहीं है जिसका समाधान न हो।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता की परिभाषा को बदला है। अब सत्ता का मतलब चौधर नहीं है। सत्ता सेवा के लिए है। पिछले 9 सालों में हलके में ऐसे विकास कार्य कराने की कोशिश की गई जिससे तरक्की की बुनियाद मजबूत हो। 70 नई सड़कें, 40 स्कूल, लड़कियों का कॉलेज, आईटीआई, मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना जैसे जनहित के अनेक विकास कार्य कराए गए हैं। भविष्य में मेडिकल यूनिवर्सिटी में लोगों को पीजीआई जैसी सुविधा उपलब्ध होगी और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां 8 नए बड़े अस्पताल बनाए जाएंगे। असली तरक्की तभी मानी जाएगी जब गरीब अपने पैरों पर खड़ा होगा। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार पूरी ईमानदारी के साथ लगी है। इस अवसर पर उन्होंने आयुष्मान भारत और दयालु योजना की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि सरकार ने बीपीएल परिवारों की बेटियों के लिए कॉलेज में भी पूरी फीस माफ करने का निर्णय लिया है। जिन बीपीएल परिवारों की सालाना आय 1.80 से 3 लाख तक है उनकी बेटियों की आधी फीस लगेगी। गोगड़ीपुर और बेगमपुर में आज पात्र लाभार्थियों की मौके पर ही पेंशन बनाई गई। गांवों में उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए। इसके अलावा 23 लोगों के आयुष्मान और चार के बीपीएल कार्ड बनाए गए। दूसरी और गांव बेगमपुर में 22 आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा गैस कनेक्शन प्रदान किये गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।