किसानों के विरुद्ध हरियाणा पुलिस की बर्बरता और क्रूर कार्यवाही
चंडीगढ़, 22 फरवरीः
किसानों के विरुद्ध हरियाणा पुलिस की बर्बरता और क्रूर कार्यवाही को असहनीय करार देते हुये पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा है कि केंद्र को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी बनाने समेत किसानों की सभी माँगों को बिना किसी देरी से मंजूर करना चाहिए।
संधवां ने कहा कि जब 2021 में मोदी सरकार ने सभी माँगों मान ली थीं और उनकी सभी माँगों को पूरा करने का वायदा किया था, फिर अब किसानों को दिल्ली जाकर अपनी आवाज़ बुलंद करने से क्यों रोका जा रहा है।
पंजाबी नौजवान किसान शुभकरन सिंह के दर्दनाक कत्ल के लिए हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुये संधवां ने कहा कि पंजाब के किसानों पर अपने हक मांगने के लिए किये जा रहे अत्याचार असहनीय हैं और यह बंद होने चाहिएं।