कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र में आज मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज के ईआईएसीपी केन्द्रों द्वारा मिशन लाईफ अभियान
चण्डीगढ़,18 मार्च – कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र में आज मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज के ईआईएसीपी केन्द्रों द्वारा मिशन लाईफ अभियान के तहत् मैराथन, जागरूकता-सह-प्रदर्शनी व विस्तार व्याख्यान पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके उन्होंने कहा कि युवा पर्यावरण के संरक्षण के लिए बेहतर कार्य कर सकते हैं। इसलिए ऐसे कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी एक अहम पहल है। उन्होंने कहा कि मिशन लाइफ भारत को आत्मनिर्भर और प्रकृति के करीब ले जाने का जन आंदोलन साबित हो रहा है। 2021 में भारत ने यूनाइटेड नेशन के मंच से विश्व को पर्यावरण के लिए जीवन शैली का मंत्र दिया इसी कड़ी में मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फोरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतर कार्य कर रहा है।