जन सेवा ही होता है राजनीति का सही मकसद – डॉ. अजय सिंह चौटाला
वे बुधवार को लोहारू में भिवानी-महेंद्रगढ़ से जेजेपी प्रत्याशी राव बहादुर सिंह के पक्ष में वोट की अपील कर रहे थे। अपनी कर्मभूमि भिवानी-महेंद्रगढ़ के लोगों ने जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का जगह-जगह पर स्वागत किया।
डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि किसी भी संगठन की असली ताकत की पहचान मजबूत कार्यकर्ताओं से होती हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में कार्यकर्ता पूरी निष्ठा एवं मेहनत से कार्य करते हुए पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है, कार्यकर्ता इस चुनाव में कोई कोर-कसर न छोड़े।
अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी के मिशन 2024 के तहत प्रदेश में पूर्ण बहुमत से जेजेपी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता जुट जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गांव-शहर में हर गली मोहल्ले में जाकर प्रत्येक व्यक्ति से मिले और पार्टी के लिए समर्थन मांगे।
अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने पिछले साढ़े चार वर्षों तक पूर्व गठबंधन सरकार में गरीब, किसान, कमेरे वर्ग को मजबूती प्रदान की है और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आमजन के हित में अनेकों ऐतिहासिक कार्य किए है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जेजेपी द्वारा जनहित में किए कार्यों का प्रचार-प्रसार करें।