सीईओ ने किया नई टिहरी में मतगणना केंद्रों का निरीक्षण
देहरादून, 7 मई। उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने लोक सभा चुनाव के तहत आई.टी.आई. भवन, नई टिहरी स्थित स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना केंद्र कक्षों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा मतगणना की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
उन्होंने आगंतुक लॉगबुक एवं स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं उनका डिस्प्ले चेक किए तथा सीसीटीवी डिस्प्ले कक्ष में तैनात अधिकारियों को सतर्कता से सभी डिस्प्ले पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभा वार बने स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना परिसर एवं मतगणना केंद्रों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम में चौबीस घंटे तिहरी सुरक्षा के बंदोबस्त, निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी करने वाले व्यक्तियों के लिए बनाई गई लॉग बुक, आगंतुकों द्वारा की गई सभी यात्राओं की वीडियो रिकॉर्डिंग, अग्निशामक यंत्रों की व्यवस्था आदि को देखा।
जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर बैठक की जा रही है। आयोग की गाइड लाइन के अनुसार अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किये जा रहे हैं। परिसर में विद्युत सुरक्षा के संबंध में यूपीसीएल से प्रमाणपत्र प्राप्त किया गया है।
टीएचडी गेस्ट हॉउस, नई टिहरी में आयोजित बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना कार्य के सुचारू सम्पादन हेतु आयोग के मानक के अनुरूप पर्याप्त संख्या में मतगणना सुपरवाईजर, गणना सहायक की नियुक्ति, प्रशिक्षण आदि समस्त व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करवा लें।