चंडीगढ़, 2 अगस्त। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्रीनायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार नागरिकों को उत्कृष्ट सेवाएंदेने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में, हिसार शहर के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम हिसारद्वारा निरंतर बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं।
गुप्ता आजहिसार में 4 हजार वर्ग गज में बनने वाले स्ट्रीट फूड हब का शिलान्यास करने के पश्चातमधुबन पार्क के समीप कैटल कैचर व्हीकल , इलेक्ट्रिक स्काई लिफ्टिंग मशीन व ट्री-ट्रीमिंगमशीन को हरी झंडी दिखाकर शहर में रवाना करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री नेकहा कि 22.60 लाख रुपये की लागत वाली इलेक्ट्रिक स्काई लिफ्टिंग मशीन स्ट्रीट लाइटठीक करने व बिजली के तारों को ऊंचा-नीचा करने के कार्य में तेजी आएगी। इस अवसर पर33.60 लाख रुपये की लागत वाली ट्री-ट्रिमिंग मशीन जिसे शक्तिमान नाम दिया गया है व93 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई 2 वाटर स्मोग मशीनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवानाकिया गया।
फूड हब का शिलान्यासकरते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर के लिए यह फूड हबबनेगा, जिसमेंखाने-पीने के अलावा फल व सब्जियां मिलेगी। इस फूड हब में स्ट्रीट वेंडर्स के साथ-साथयहां आने वाले लोगों के लिए भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। अब शहर में आवारा पशुपकड़ेगी 3 कैटल कैचर व्हीकल डॉ. कमल गुप्ता ने27 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई कैटल कैचर व्हीकल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले शहरमें दो कैटल कैचर व्हीकल थी, अब शहर की सड़कों पर घूमने वाले पशुओं को पकड़नेके लिए तीन कैटल कैचर व्हीकल होगी। इन पशुओं को ढंढुर रोड़ स्थित गौ अभ्यारणकेंद्र में भेजा जाएगा। फिलहाल केंद्र में कुल 21 शेड हैं तथा तीन शेड निर्माणाधीनहैं।