चंडीगढ़, 27 जून। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी में प्राइवेट हॉस्पिटलों में कोरोना मरीजों से जो अनाप-शनाप पैसे चार्ज किए गए हैं, हरियाणा सरकार को उसके लिए एसआईटी का गठन प्रदेश के हर जिले स्तर पर करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिन-जिन अस्पतालों में मरीजों से नाजायज पैसे की वसूली की गई है, उस हॉस्पिटलों के खिलाफ कार्यवाही करके मरीजों के पैसे वापस दिलाए जाए। गर्ग ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन, दवाइयां व टीकों की कालाबाजारी करने वालों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी कालाबाजारी करने वाला व्यक्ति किसी के जीवन के साथ खिलवाड़ ना कर सके।
गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार ब्लैक फंगस की दवाइयां व टीकों की भारी कमी है। प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज में तुरंत प्रभाव से ब्लैक फंगस की दवा व टिकें सरकार को भिजवाने की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि ब्लैक फंगस से मरीजों को बचाया जा सके।
उन्होंने हरियाणा सरकार से अपील की है कि संभावित कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए, सरकार को प्रदेश में समुचित व्यवस्था अभी से करनी चाहिए ताकि कोरोना वायरस से जनता को बचाया जा सके।