10000 कॉन्स्टेबलों, सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती जल्द- डीजीपी
चंडीगढ़/तरन तारन, 28 जून। पुलिस कर्मचारियों और उनके पारिवारिक सदस्यों की मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने आज तरनतारन में पुलिस लाइन में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया।
डी.जी.पी. ने पुलिस कर्मचारियों के अलावा आम लोगों को भी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सुविधाओं का प्रयोग करने की आज्ञा दे दी है।
गुप्ता ने यह ऐलान भी किया कि पंजाब सरकार द्वारा जल्द ही विभिन्न काडरों में सब-इंस्पेक्टरों, हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल के स्तर पर 10,000 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पंजाब पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे फोरेंसिक विज्ञान, साइबर क्राइम, कानूनी विशेषज्ञों, वित्तीय और डिजिटल फोरेंसिक में विशेष माहिरों की भर्ती भी की जा रही है।
उन्होंने पंजाब के नौजवानों को कहा कि वह इस अवसर का लाभ उठाते हुए लिखित और शारीरिक जांच टेस्ट की तैयारी शुरू कर दें। डीजीपी ने इस उद्घाटन समारोह में शामिल खडूर साहिब से सांसद जसबीर सिंह गिल, तरन तारन से विधायक धर्मवीर अग्निहोत्री, पट्टी से विधायक हरमिंदर सिंह गिल, खेमकरण से विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर, खडूर साहिब से विधायक रमनजीत सिंह सिक्की, का उनके सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया।उन्होंने 1.70 करोड़ रुपए की लागत के साथ चार एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित किए गए नए बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा करते हुए कहा कि इस मजबूत खेल संबंधी बुनियादी ढांचे का उद्देश्य पुलिस को खेल और तंदुरुस्ती की गतिविधियों में शामिल करना है। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी कमिश्नर, तरन तारन कुलवंत सिंह, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डी.आई.जी.) हरदयाल सिंह मान और सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एस.एस.पी.) तरन तारन ध्रुमन निंबले भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि इस कॉम्पलैक्स में विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय मापदण्डों वाला 400 मीटर रनिंग ट्रैक, ऊँची और लम्बी छलांग का ट्रैक, एक बड़ा पवेलियन, आउटडोर प्रशिक्षण के लिए ऑबस्टैकल कोर्स, बासकेटबॉल कोर्ट, तंदुरुस्ती केंद्र, इन्डोर और आउटडोर जिम, बॉक्सिंग रिंग और क्रिकेट पिच के अलावा फीजिय़ोथैरेपी और काउंसलिंग सैंटर भी शामिल हैं। डीजीपी ने कहा कि स्पोट्र्स कॉम्पलैक्स में यह सुविधाएं पुलिस कर्मचारियों को न सिर्फ उनकी मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्ती में वृद्धि करने में सहायता करेंगी, बल्कि उनके और उनके पारिवारिक सदस्यों के अलावा आम जनता में भी आउटडोर खेल गतिविधियों में रुचि पैदा करेंगी। एस.एस.पी. ध्रुमन निंबले ने बताया कि यहां पुलिस कर्मचारियों की तंदुरुस्ती/मनोरंजन के लिए लगभग कोई सुविधा न होने के कारण उन्होंने पुलिस लाइन में खाली पड़ी बंजर जमीन को इस खेल कॉम्प्लेक्स की स्थापना के लिए इस्तेमाल करने का फ़ैसला किया। उन्होंने कहा कि तंदुरुस्त और साफ वातावरण के लिए वृक्ष लगाने की एक बड़ी मुहिम भी चलाई गई और पुलिस लाइन में 2000 से अधिक पौधे लगाए गए। इस दौरान डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने नशों के खिलाफ जंग और बलविन्दर सिंह हत्याकांड के मामले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रशंसा पत्र भी दिए।