चंडीगढ़, 25 अक्टूबर। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज खाद्य और सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद खोसला को काबू किया है।
उक्त आरोपी पर सरकारी बारदाने में हेराफेरी को छिपाने के लिए बटाला में एक गोदाम को आग लगाने का दोष है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त इंस्पेक्टर को 2017 की एक जांच में गिरफ्तार किया गया है। सितंबर 2016 में फूड सप्लाई सेंटर (बटाला) के गोदाम नंबर 5 को आग लगने की घटना सामने आई थी और इस केस की जांच के दौरान पता लगा कि इस गोदाम का काम देख रहे इंस्पेक्टर ने सरकारी बारदाने में से की गई हेराफेरी को छिपाने के लिए जानबूझकर गोदाम को आग लगा दी थी, जिससे सरकारी खजाने का नुकसान हुआ।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में ब्यूरो (अमृतसर रेंज) के थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।