पंचकूला 3 नवंबर। 4 से 10 नवंबर तक आयोजित हो रहे तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक में हरियाणा के अध्यक्ष और ऊर्जा संस्कृति समिति के संरक्षक पी के दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में मेले की व्यवस्था की समीक्षा की गई और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
पुस्तक मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किया जाएगा। इस वर्ष मेला “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को लेकर विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है।
दास ने आम जनता से इस मेले में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की और कहा कि इस पुस्तक मेले में प्रतिष्ठित प्रकाशकों की भागीदारी होने जा रही है, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और उर्दू सहित विभिन्न भाषाओं की एक लाख से अधिक शीर्षक की पुस्तकों का प्रदर्शन किया जाएगा।
मेले का आयोजन ऊर्जा विभाग हरियाणा, पर्यावरण विभाग, पुलिस विभाग, एचएसवीपी, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग, जिला प्रशासन एवं नगर निगम पंचकूला की संयुक्त पहल से किया जा रहा है। यह मेला विभिन्न विभागों का सामूहिक प्रयास है और इसका उद्देश्य समाज के सभी आयु वर्गों को ज्ञान और संस्कृति से जोड़ना है।
पुस्तक मेले में “आजादी के रंग, किताबों के संग” की थीम के साथ हरियाणा दिवस और दीपावली के मौके पर विशेष आयोजनों की योजना बनाई गई है। इस अवसर पर प्रतिदिन साहित्यिक विमर्श, कार्यशालाएं और रंगमंच के माध्यम से युवाओं से संवाद स्थापित किया जाएगा। “ऊर्जा संरक्षण”, “प्रकृति रक्षा का संस्कार”, “साइबर युग में किताबें” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर युवाओं के साथ संवाद होगा।
बच्चों के लिए बाल मंडप में चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, समूह गीत, नृत्य, रागनी, और कवि गोष्ठी जैसी रोचक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। मेले में आर्ट एजुकेशन के तहत प्रसिद्ध चित्रकार भी हिस्सा लेंगे। साथ ही, हरियाणा की साहित्यिक अकादमियों और नेशनल बुक ट्रस्ट व एनसीईआरटी द्वारा युवा लेखन एवं बाल लेखन शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जो प्रदेश के युवाओं के लिए एक अनूठा अवसर है।
साहित्य प्रेमियों और पुस्तक प्रेमियों के लिए “लेखक से मिलिए” सत्र, साहित्य चौपाल और फिल्म प्रदर्शन इस मेले के विशेष आकर्षण होंगे। पंचकूला की धरा पर इस पुस्तक मेले के माध्यम से विभिन्न भाषाओं और शैलियों की उत्कृष्ट पुस्तकों का संगम देखने को मिलेगा, जिससे यह मेला एक अभूतपूर्व साहित्यिक उत्सव बन जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले में नेशनल बुक ट्रस्ट, साहित्य अकादमी, राजपाल एंड संस, राजकमल प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, सामयिक प्रकाशन, रेख़्ता, सस्ता साहित्य मंडल, हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, आधार प्रकाशन, सेतु प्रकाशन, अभिषेक प्रकाशन, नई किताब, पेंगुइन, रूपा, प्रवासी प्रेम प्रकाशन, अनबाउंड स्क्रिप्ट, इकतारा, प्रभात आदि प्रकाशकों की पुस्तकें पाठकों के लिये उपलब्ध रहेंगी।