अंबाला, 9 नवंबर। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज विपक्ष व अन्य को कटाक्ष कर घेरते हुए कहा कि कहा ‘‘दुष्ट आत्माएं कहीं भी घुस जाती हैं और किसी के भी शरीर में घुसकर उनसे यह गलत काम करवाती हैं लेकिन, मेरा नाम भी अनिल विज है, जैसे महावीर का नाम लेने से भूत-पिशाच भाग जाते हैं वैसे ही अनिल विज का नाम सुनकर भी बुरी आत्माएं चली जाती हैं’’। उन्होंने कहा कि कुछ दुष्ट आत्माओं ने हमें चुनाव में नुकसान पहुंचाने के लिए विकास कार्य रोक दिए थे। उन्होंने कहा कि अगर यह कार्य रोके नहीं होते तो अब तक यह धर्मशालाएं बनकर तैयार भी हो गई होती और आज हम इनका उद्घाटन करते।
विज ने कहा कि ‘‘किसी के करने से कुछ नहीं होता, लोगों को इस बात को मानना चाहिए अगर कर सकते हो तो कुछ भले का काम करो, जनता के हित का काम करो। उन्होंने कहा कि ‘‘यह जो लोग अपनी ताकत से जनता को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं उनको अंबाला छावनी की जनता ने सबक सिखा दिया और उनको सबक सीख भी लेना चाहिए कि वह अपनी हरकतों से बाज आ जाएं’’। उन्होंने कहा कि ‘‘यह जो ईश्वर का चक्र चल रहा है इसको कोई नहीं रोक सकता उसने जो जो काम जहां जहां निश्चित कर दिए, मानव की तो ताकत है नहीं कि उसको रोक सकें।
विज ने कहा कि ‘‘पांच धर्मशालाओं का शिलान्यास आज उनके द्वारा किया गया ह है और ऐसे ही पांच का शिलान्यास कल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 सडकों का निर्माण कार्य हमने शुरू करवा दिया है और अंबाला छावनी की सड़कों, गलियों और नालियों की मरम्मत करने के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हो चुकी है और जल्द यह कार्य भी प्रारंभ किए जाएंगे।