चंडीगढ़, 2 दिसंबर। पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने आज मुख्यमंत्री और सदन के नेता भगवंत सिंह मान और ‘आप’ पंजाब के प्रधान एवं रोजगार उत्पति,निपुण विकास मंत्री अमन अरोड़ा की मौजूदगी में चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, और गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्रों से आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह पंजाब विधानसभा के सदस्य लाउंज में आयोजित किया गया। इस अवसर पर चब्बेवाल से डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक से स गुरदीप सिंह रंधावा, और गिद्दड़बाहा से स हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने विधायक के तौर पर शपथ ली।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नवनिर्वाचित विधायकों को हाल ही में हुए उपचुनावों में शानदार जीत के लिए बधाई दी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायकों के साथ उनके परिवार के सदस्य और अन्य भी मौजूद थे।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल प्रमुख व्यक्तियों में वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा, , जल संसाधन, खनन और भूविज्ञान मंत्री बरिंदर कुमार गोयल, राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां, स्थानीय निकाय और संसदीय मामलों के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, विधायक बटाला एवं ‘आप’ पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी, बसी पठाना के विधायक रुपिंदर सिंह, धर्मकोट के विधायक स दविंदर सिंह लाडी ढोस, बल्लुआणा के विधायक स अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर, नवांशहर के विधायक नछत्तर पाल, मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा, एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह समेत राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।समारोह का संचालन पंजाब विधानसभा के सचिव राम लोक खटाणा ने किया।