चंडीगढ़, 4 जुलाई। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों पर पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) द्वारा धान की बिजाई के लिए रोज़ाना 8 घंटे निर्विघ्न बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। घरेलू बिजली सप्लाई में भारी माँग के बावजूद किसानों को 8 घंटे बिजली दी जा रही है।
यह दावा पीएसपीसीएल के सीएमडी ए. वेनू प्रसाद ने किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में चल रही धान की बिजाई के मद्देनज़र कृषि क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य भर के किसानों को कम-से-कम आठ घंटे बिजली की सप्लाई दी जा रही है।
इस बारे में आंकड़ों को पेश करते हुए सीएमडी ने बताया कि सरहदी ज़ोन गुरदासपुर, सब-अमृतसर और तरन तारन को शनिवार वाले दिन औसतन 12.4 घंटे सप्लाई जबकि उत्तरी ज़ोन कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर और नवां शहर जिलों को इसी दिन औसतन 10.3 घंटे बिजली की सप्लाई प्राप्त हुई।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह दक्षिणी ज़ोन में पड़ते पटियाला, संगरूर, बरनाला, रोपड़ और मोहाली जिलों को इसी समय के दौरान औसतन 9.6 घंटे बिजली की सप्लाई मिली। बठिंडा, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब और फ़िरोज़पुर के इलाकों को इसी दिन औसतन 8.9 घंटे बिजली की सप्लाई प्राप्त हुई। इस तरह इसी सैक्टर को इसी दिन औसतन कुल 9.8 घंटे बिजली की सप्लाई दी गई।
सभी क्षेत्रों के लिए सभ्य बिजली सप्लाई को यकीनी बनाने के लिए सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए चीफ़ मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि लोगों को किसी भी किस्म की परेशानी से बचाने के लिए माँग और सप्लाई समीकरण को जल्द ही संतुलित करने के लिए सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं।