भातखंडे विश्वविद्यालय भारत की सांस्कृतिक विरासत एवं गौरवशाली इतिहास को बढ़ावा देने के लिए अहम भूमिका निभा रहा-जयवीर सिंह
लखनऊ : 18 दिसम्बर, 2024
उत्त्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने कहा है कि भातखंडे विश्वविद्यालय अपने विकास यात्रा के दौरान देश के निर्माण में सराहनीय भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्रायें अपनी लगन और निष्ठा से जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़े और प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि यहां से निकलने वाले छात्र वैज्ञानिक बने, संगीतकार बने तथा जिस क्षेत्र में जाये, सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करें |
श्री जयवीर सिंह आज त्रिदिवसीय भातखंडे संगीत उत्सव-2024 का शुभारम्भ के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रायें, कला प्रेमियों, कत्थक, नृत्य, गायन, संगीत वादन आदि विधाओं से जुड़े छात्र-छात्राओं की उपस्थिति थे। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जो सपना हमारे देश के नेताओं ने देखा था, उसको साकार करने की जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं पर है। वर्ष 2047 तक भारत को विश्व गुरू बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी ।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि छात्र-छात्रायें पूरी ईमानदारी से देशसेवा का संकल्प लें । जिस विधा में उनकी रूचि हो, उस विधा को ऊचांईयों पर लेकर जायें। यह विश्वविद्यालय देश की ही नहीं बल्कि विश्व का सर्वोच्च विश्वविद्यालय होगा। इस विद्यालय के बच्चे अपनी कला एवं निष्ठा से समाज एवं राष्ट्र के निर्माण का संकल्प ले। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में इस संस्थान को डीम्ड विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता था। अब विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करके स्नातक, परास्नातक एवं डिप्लोमा के विभिन्न विषयों पर शोध कार्य भी संचालित किये जा रहे हैं। संस्कृति विभाग के सभी संस्थाओं तथा अकादमी को विश्वविद्यालय द्वारा संबंद्ध कर दिया गया है।
श्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह विद्यालय भारत की सांस्कृतिक समृद्धि एवं गौरवशाली विरासत को अक्षुण्ण रखते हुए शिक्षा तथा कलात्मक विधाओं में देश-विदेश में अमूल्य योगदान प्रस्तुत कर रहा है। इस अवसर पर प्रो0 माण्डवी सिंह, कुलपति भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, डा0 सृष्टि धवन, कुलसचिव पद्मभूषण पं0 साजन मिश्रा, पं0 सरयू सहाय, श्री संजय बली आदि उपस्थित थे ।