देहरादून, 8 जनवरी। उत्तराखंड में ईकोलाॅजी एवं ईकोनाॅमी के संतुलन के लिए निर्धारित किए गए फ्रेमवर्क ‘‘नौ सूत्र प्रगति प्रकृति संतुलन मिशन’’ पर गम्भीरता से कार्य करने की हिदायत देते हुए मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में सचिव समिति की बैठक में सभी सचिवों से इस संबंध में सुझाव मांगे हैं।
मुख्य सचिव ने राज्य के पर्यावरण तथा आर्थिकी में संतुलन के विजन को पूरा करने के लिए विश्व भर तथा अन्य राज्यों में अपनायी जा रही बेस्ट प्रैक्टिसेज का अध्ययन करने तथा राज्य की परिस्थितियों के अनुकूल क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अन्य देशों एवं राज्यों में विशेष रूप से कृषि, पर्यटन, मैन्युफैक्चरिंग, ऊर्जा तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर में किए जा रहे बेहतरीन कार्यों के अध्ययन के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को इस दिशा में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू किए गए नौ सू़त्र फे्रमवर्क पर एक विस्तृत एक्शन प्लान बनाते हुए गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।