उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से राज्य में जितने भी पुराने ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं उनको बदलने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं क्योंकि कम पावर के ट्रांसफार्मर बार – बार खराब होते हैं और इससे बिजली बाधित होती है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा लेकिन यह कार्य होना चाहिए। ऐसे ही, उनके द्वारा अधिकारियों को बिजली की तारों को बदलने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं क्योंकि अब लगातार लोगों के घरों में लोड बढ़ रहा है जबकि पुरानी तारों की लोड लेने की कैपेसिटी कम है और जहां भी तारों की लोड लेने की कैपेसिटी कम है, उन तारों को बदला जाएगा।
राज्य के परिवहन मंत्री विज ने बताया कि इसी प्रकार से रोडवेज में जो पुरानी बसे हैं और जो एनसीआर में से वापिस मंगवाई गई है वह काफी पुरानी हो चुकी है और ऐसी पुरानी बसों को बदला जाएगा। इसी तरह से कई स्थानों पर बस अड्डों की हालत ठीक नहीं है, उन्हें भी ठीक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से गुरुग्राम का बस स्टैंड, जो कि मिलेनियम सिटी है, एक मैदान की तरह है और वहां से बसें चलाई जा रही हैं, वहां पर केवल शेड लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वे गुरुग्राम के बस अड्डे का निरीक्षण करके आए थे।
परिवहन मंत्री ने बताया कि हर जिले में ड्राइविंग स्कूल स्थापित करने के लिए उनके द्वारा निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों विशेषकर युवाओं को वाहन चलाने के सभी नियम और तकनीक समझ में आ सके। इससे एक जागरूक और नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी।
इसी प्रकार से प्रत्येक जिले में ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सिस्टम लगाने के भी निर्देश अधिकारियों को उनके द्वारा दिए गए हैं ताकि वाहनों की साफ सफाई जल्द सुगम तरीके से हो सके। ऐसे ही, राज्य के प्रत्येक जिले में ऑटोमेटिक सिस्टम फॉर चेकिंग व्हीकल फिटनेस का भी प्रावधान स्थापित करने का निर्देश अधिकारियों को परिवहन मंत्री द्वारा दिया गया है जिस पर जल्द ही कार्य आरंभ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ईएसआई विभाग में खाली पीएचसी बनी हुई है और पीएचसी से मजदूरों को फायदा नहीं हो रहा है केवल वह रेफर करते है। इसलिए उनके द्वारा सुझाव दिया गया है कि हर जिले में मजदूरों की संख्या के अनुसार उतने बेड का हमें अस्पताल बनाना चाहिए ताकि मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इसी प्रकार, श्रम मंत्री ने बताया कि हर जिले में श्रमिकों के लिए एयर कंडीशनर अस्पताल स्थापित करने का सुझाव भी उनके द्वारा अधिकारियों को दिया गया है ताकि श्रमिकों को भी बेहतर सुविधाएं भी दी जा सके।
दो दिन तक पंचकूला में आयोजित किए गए प्री बजट परामर्श कैंप के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि “प्री बजट परामर्श बैठक से काफी फायदा होता है क्योंकि इस प्रकार की परामर्श बैठकों में लोग अपनी बातें रखते हैं और सरकार को एक अवसर प्राप्त होता है जिससे कि सरकार इस प्रकार की बातें भी बजट बनाते समय जोड़ सकती है”।
“विपक्ष बिल्कुल डूबा हुआ है और अभी तक विपक्ष अपने विधायक दल का नेता का चुनाव नहीं कर सके” – विज
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है और अभी तक विपक्ष का नेता नहीं चुना गया है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “विपक्ष बिल्कुल डूबा हुआ है और अभी तक विपक्ष अपने विधायक दल का नेता का चुनाव नहीं कर सके हैं जबकि यह अपने आप में बताता है कि इनके अंदर कितनी फुट है लेकिन यह इनका आंतरिक मामला है”।