गुरुग्राम, 19 अप्रैल। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने ग्रुरुग्राम में गैस पाइप लाइन में लगी आग की घटना को लेकर कड़ा संज्ञान लिया है।
विज ने बताया कि दो दिन पहले ही गुरुग्राम में घटना हुई जिसमें बिजली लाइन के नीचे गैस की पाइप लाइन जा रही है। उन्होंने कहा बिजली फीडर के नीचे गैस की लाइन कैसे डली, जबकि यह सारे शहर में फैली हुई है। गैस पाइप लाइन पहले डली या बिजली फीडर पहले डले। दोनों आसपास होने से कल कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। मामले में पूरी जांच की जाएगी।
गर्मी के सीजन में बिजली उपलब्धता को लेकर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस बार बिजली के कट नहीं लगेंगे और पूरी तैयारी की जा रही है। हमारे पास पर्याप्त बिजली है। बिजली का फाल्ट न आए इसके लिए उन्होंने हर सब स्टेशन पर ट्रांसफार्मर बैंक और गाड़ी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तारे और कंडक्टर जहां-जहां कमजोर है उन्हें बदलने को कहा गया है।
रॉबर्ट वाड्रा से ईडी द्वारा पूछताछ मामले में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देश की सारी जांच एजेंसियों, थाने, अदालतों को बंद कर दिया जाए। इन्हें किसी पर भी भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई घटना हुई तो एजेंसी तो जांच करेगी। यह ईडी के खिलाफ बयानबाजी कर उन पर दबाव बनाना चाहते है जबकि ईडी निष्पक्ष जांच एजेंसी है।